5G के लिए एयरटेल और बीएसएनएल मिलकर नोकिया के साथ काम करेगी -

India मे 5G नेटवर्क की तैयारी कर रही है एयरटेल और बीएसएनएल जिन्होने नोकिया के साथ एक MoU साइन किया है जिसमे 5G से सम्बधिक जानकारी है जिसे लोन्च होने मे तीन साल लग सकते है |

Airtel and BSNL will compete with 5G networks to meet Geo with Nokia
5G Network High Speed internet 
जब से जियो ने आपनी 4G सेवा चालू कि है तब से देश की बडी टेलीकॉम कंपनियों को काफी नुकसान का सामना करना पडा है जिसका सबसे ज्यादा नुकसान देश की सबसे बडी कम्पनी एयरटेल को हो रहा है जिस वजह से एयरटेल और सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने नोकिया के साथ 5G नेटवर्क को लोन्च करने की तैयारी मे है उनकी ये सोच है कि कम से कम 5G मे तो वो बाजी मार सके |

आपको हम बता दे कि 5G नेटवर्क की तैयारी चल रही है जिसको पुरा करने मे लगभग तीन साल लग सकते है जो कि 2019-2020 तक ही सामने आ सकता है |

नोकिया ने टेलीकॉम कंपनियों के साथ नये एक्सपीरिएंस सेंटर लगाने शुरू कर दिये है ताकि 5G नेटवर्क से सम्बन्धिक जरूरतो को पुरा किया जा सके |
एयरटेल ने नोकियो के साथ ही 5G नेटवर्क के लिए संपर्क इसलिये करा क्योकि नोकिया कम्पनी एयरटेल को पहले से ही 4G नेटवर्क के लिए सामान देती रही है |

सभी टेलीकॉम कंपनियों नोकिया के साथ 5G की तैयारी मे है जबकि सूत्रों कि माने तो भारत सरकार 3,000MGHz के स्पेक्ट्रम के निलामी की तैयारी मे है जिसकी बोली अरबो मे होने वाली है

5G की कितनी स्पीड होगी -

वैसे तो शूरू मे कम हो सकती है पर जैसे जैस कम्पनियो के नेटवर्क पुरी तरह सही काम करने लगगे तो आपकी डाउनलोड स्पीड 10-50 Gbps तक मिलने लगेगी और शहरो मे तो ये 1Gbps तक मिल सकती है ये मान लीजिये आप कि जब 5G नेटवर्क लोन्च होगा तो 4G को यह बहुत पीछे छोर देगा |

Post Comment

Be the first to post comment!

Copyright 2024 © OneLuckyText | All Rights Reserved