android-smartphone_password_recover-pattern-lock
हर कोई अपने मोबाइल के डाटा को छुपाना चाहता है जिस वजह से वह स्क्रीन लॉक लगाता है
लेकिन अधिकतर ऐसा होता है कि बहुत से लोग मोबाइल का पैटर्न लॉक लगा कर भूल जाते है जिस वजह से उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अब चिन्ता की कोई बात नहीं है हम आप को कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे आप अपने मोबाइल का पैटर्न लॉक खोल सकते हो |

1- जब आप 5-6 बार गलत पासवर्ड डालते हो तो 30 सेकंड का मैसेज दिखने लगता है तभी आपको फोन के नीचे यानी होम बटन के आसपास टैप करें जिसके बाद आपको Forgot Pattern का Option मिल जायेगा फिर आपको गूगल अकाउंट डालना है जिस पर आपको एक ईमेल प्राप्त होगा जिसके जरिए आप नया पैटर्न लगा सकते हो |

2- इस तरीके मे आपको अपना मोबाइल अॉफ करना होगा फिर वॉल्यूम अप, होम बटन और ऑन बटन एक साथ दबाएं। कुछ ही समय बाद आपको कुछ ऑप्शन नजर आये गे जिसमें से आपको Wipe data/factory reset>Reboot system now पर क्लिक करके मोबाइल को रीसेट कर लो इस तरीके से आपके मोबाइल की मेमोरी का पूरा डाटा डिलीट हो जायेगा |

3- अगर आपके पास सैमसंग का मोबाइल है तो यह तरीका आपके लिये है लेकिन आपके पास सैमसंग अकाउंट भी होना चाहिए वरना यह काम नही करेगा अगर आप के पास सैमसंग अकाउंट है तो आप //findmymobile.samsung.com/login.do पर जा कर अपने मोबाइल की पुरी जानकारी डालकर अपने मोबाइल का पैटर्न लॉक खोल सकते हैं |

Post Comment

Be the first to post comment!

Copyright 2024 © OneLuckyText | All Rights Reserved