मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी द्वारा लगाये गये मैच फिक्सिंग के आरोपों को बीसीसीआई ने खारिज कर दिया है बीते कुछ दिनों से शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच कुछ ना इस्तेफाकिया चल रही थी जिसका असर शमी के खेल पर पुरी तरह पड़ रहा था |
 

Mohammed Shami gets Rs 3 crore every year after getting a clean chit from BCCI
Image source twitter 

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर वैसे तो उनकी पत्नी हसीन जहां ने बहुत गम्भीर आरोप लगाये थे लेकिन उससे बड़ा आरोप उन्होने मैच फिक्सिंग का लगाया | जिस कारण बीसीसीआई ने यह फैसला लिया कि जब तक इस मामले की पुरी जार्च ना हो जाये तब तक शमी के क्रिकेट पर रोक लगा दी जाये और उन्हें किसी भी तरह की फिस नही दी जायेगी | बीसीसीआई के इस फसले के कारण शमी का आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खलना भी मुश्किल लग रहा था |
 

यह भी पढ़े -

टॉयलेट या बाथरूम मे मोबाइल के इस्तेमाल से बचे वरना हो सकती है गंभीर बीमारिया |

आज बीसीसीआई ने शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों को खारिज कर दिया है और शमी को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के ग्रेड-बी में शामिल कर लिया है इस ग्रेड-बी में केएल राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, हार्दिक पांडया, इशांत शर्मा और दिनेश कार्तिक हैं। अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस ग्रेड मे होगें | इसमे शमी को सालाना तीन करोड़ रुपए दिये जायेगें |
क्लीन चिट मिलने के बाद मोहम्मद शमी ने कही यह बात -

 

मैं तहें दिल से आप सब दोस्तों का आभारी हुँ की आपने अपना भरोसा मुझ पर बनाये रखा। विपरीत घड़ी में आपने अपना प्यार और साथ दिया । देश के लिए....आपके लिए खेलता था.... खेलता रहूँगा?✌❤❤@circleofcricket @ESPNcricinfo @BCCI @ICC@ICCMediaComms @DelhiDaredevils@abpnewshindi @Umeshnni pic.twitter.com/wXsZWa1ODO

— Mohammad Shami (@MdShami11) March 22, 2018

क्लीन चिट मिलने के बाद मोहम्मद शमी ने अपने फैंस के साथ यह जानकारी साझा की है जिसमें वह बहुत भावुक नजर आ रहे थे उन्होने अपने दोस्तों और फैंस का शुक्रिया करा |

Post Comment

Be the first to post comment!

Copyright 2024 © OneLuckyText | All Rights Reserved