XxX : Hollywood Acter Vin Diesel Promote India -
XXX: Return of Xander Cage promote Video -
Bollywood की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री Deepika इन दिनों अपनी आने वाली Hollywood फिल्म XXX: Return of Xander Cage के promoted में काफी Busy चल रही है वह मूवी का देश विदेश दोनों जगह पर promote कर रही है जिसके लिए उन्होने Hollywood के सबसे बड़े हीरो को भारत बुलाया।
Hollywood Movie XXX : Return of Xander Cage के लिए india आये Vin Diesel ने Deepika Padukone के साथ मिलकर काफी मस्ती कि |जिनका साथ वहा Ranveer Singh ने काफी धडाके दिया। इसी दौराान इन सब स्टार ने मिलकर लुगी डास गाने पर खुब मस्ती करी जिनकी वीडियो यूटयूब पर लाखों बार देखी जा रही है इन तीनों बड़े स्टारों ने मिलकर खूब सुर्खियां बटोरी, सोशल मीडिया पर अब देखना यह है कि यह फिल्म कितनी हिट साबित होती है भारत और विदेशों में वैसे तो कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण का काम इस फिल्म में बहुत काम है लेकिन जो काम भी दीपिका ने इस फिल्म में करा वह तारीफ के लायक है।