अमिताभ बच्चन 'महाभारत' मे भीष्म पितामह के रोल मे  बहुत जल्द नजर आ सकते है -

Amitabh Bachchan will be playing the role of Bhishma Pitamah in Mahabharata
Facebook Photo 

खबरो की माने तो एन.ए. श्रीकुमार की बनने वाली फिल्म महाभारत मे अमिताभ से भीष्म पितामह के रोल की लिये बात की गयी है जिसपर अमिताभ जी ने कहा कि 'वह इस रोल के लिए सबसे बेहतर हैं।' वेसे इस रोल के लिये अमिताभ बच्चन ने कुछ नही कहा है |

इस फिल्म के लिये मलयालम एक्टर मोहनलाल को भीम के रोल के लिये चुन लिये गये  है | बस अब इंतिज़ार है कि अमिताभ बच्चन के हा कहने का |

आपको बता दे कि भीष्म पितामह का रोल मुकेश खन्ना ने अस्सी के दशक मे करा था जिसे लोगो ने काफी पसन्द किया था जिसे आज भी याद किया जाता है |

श्रीकुमार ने बात करते कहा कि इस फिल्म का 700-750 करोड के आस पास का बजट होगा इस फिल्म को दो पाठ मे बनाया जाएगे | जिसकी शुटिगं साल के अन्त मे शुरू हो जाएगी जो लगभग 2019 या 2020 तक बनकर आ सकती है यह कहानी इसलिये भी महत्वपूर्ण है कि इसमे अलग-अलग भाषा के एक्टर काम कर रहे है यह अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी |

यह फिल्म केई भाषा मे होगी जिसमे हिन्दी ,मलयालम, तमिल, तेलुगु और विदेशी भाषा मे डब की जाएगी |

Post Comment

Be the first to post comment!

Copyright 2024 © OneLuckyText | All Rights Reserved