अभिनेता अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये नामंकित किया गया -
अक्षय कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये सम्मानित किया गया है जो एक अभिनेता के लिये बहुत बड़ा सम्मान है लेकिन उसमे भी बहुत बड़ी चुक हो गयी |
![]() |
Actor Akshay Kumar gets National Award for Rustam and Airlift |
अक्षय कुमार को सिर्फ एक फिल्म रुस्तम के लिये नही बल्की दुसरी फिल्म को भी राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है -
ये बात राष्ट्रीय पुरस्कार के जूरी हेड प्रियदर्शन ने कही है कि किसी तकनीकी परेशानी होने से फिल्म रुस्तम का ही नाम सामने आया जबकि यह पुरस्कार 'रुस्तम' और 'एयरलिफ्ट' दोनो ही फिल्मों के लिये दिया गया है |
आपको ये बात बता दें कि अक्षय कुमार इस अवॉर्ड के लिये पहली बार नामंकित किया है जिसमे कुछ लोगो ने इस बात को लेकर आपत्ति करी |
अक्षय कुमार ने एक वीडियो के जरिये अपने फैंस और जूरी को शुक्रिया किया -
अक्षय कुमार ने एक वीडियो को फेसबुक पर डालकर सभी फैंस और जूरी के लोगो को दिल से शुक्रिया कहा |इससे पहले कोई अवॉर्ड इस तरह का अक्षय कुमार को नही मिलने से अक्षय कुमार ने कहा कि "देर आए, दुरूस्त आए " और उन्होने कहा कि रूस्तम फिल्म मे जो रोल मैंने करा है जिसमे मैंने अपने देश की नेवी की यूनिफॉर्म पहनी वो मेरे लिये बहुत बड़ी सम्मान की बात है |