5G के लिए एयरटेल और बीएसएनएल मिलकर नोकिया के साथ काम करेगी -
India मे 5G नेटवर्क की तैयारी कर रही है एयरटेल और बीएसएनएल जिन्होने नोकिया के साथ एक MoU साइन किया है जिसमे 5G से सम्बधिक जानकारी है जिसे लोन्च होने मे तीन साल लग सकते है |![]() |
5G Network High Speed internet |
आपको हम बता दे कि 5G नेटवर्क की तैयारी चल रही है जिसको पुरा करने मे लगभग तीन साल लग सकते है जो कि 2019-2020 तक ही सामने आ सकता है |
नोकिया ने टेलीकॉम कंपनियों के साथ नये एक्सपीरिएंस सेंटर लगाने शुरू कर दिये है ताकि 5G नेटवर्क से सम्बन्धिक जरूरतो को पुरा किया जा सके |
एयरटेल ने नोकियो के साथ ही 5G नेटवर्क के लिए संपर्क इसलिये करा क्योकि नोकिया कम्पनी एयरटेल को पहले से ही 4G नेटवर्क के लिए सामान देती रही है |
सभी टेलीकॉम कंपनियों नोकिया के साथ 5G की तैयारी मे है जबकि सूत्रों कि माने तो भारत सरकार 3,000MGHz के स्पेक्ट्रम के निलामी की तैयारी मे है जिसकी बोली अरबो मे होने वाली है