तीन से ज्यादा बच्चे करने पर वहा की सरकार देती है सरकारी नौकरी व सरकारी सुविधा -

भारत जनसंख्या के मामले मे चीन के बाद दुसरा देश है जबकि चीन पहला देश है वैसे अधिकतर देश आपनी बढती जनसंख्या को ले कर बहुत परेशान है जिस वजह से वह आपने देशवासियों को सरकारी सुविधा पुरी तरह नही पहुंचा पाते लेकिन बहुत से ऐसे भी देश है जिनकी जन्म दर बहुत कम है वहा संसाधनों की कोई कमी नही परन्तु उन्हें उपयोग मे लेने वाले लोग बहुत कम है जिस वजह से वहा की सरकार ज्यादे बच्चे करने वालो को बहुत सी सुविधाएं देती है।


In Four Deshon Mein Adhik Bachche karnapar Milate Hain Public Utility
In Four Deshon Mein Adhik Bachche karnapar Milate Hain Public Utility

फ्रांस -

फ्रांस बहुत कम जनसंख्या वाला देश है जिस वजह से वहा की सरकार जब किसी परिवार मे तीसरे बच्चे का जन्म होता है तो उस कार्य करने वाले परिवार को पूरे दो साल के लिये छुट्टी देती है जो परिवार बडे होते है तो उन्हें सरकार सरकारी मदद देती है।

सिंगापुर -

सिंगापुर अपने देश की जनसंख्या बढाने के लिये हर वह कोशिश कर रहा है जिससे उस देश की आबादी बढायी जा   सके इस लिये सिंगापुर सरकार हर साल 8,380 करोड़ रुपये अपने देश की आबादी बढाने मे खर्च करती है वहा की सरकार महिलाओं को लम्बी छुट्टी देती और जो परिवार बड़े व कामदार है उन्हें बड़ी टैक्स छुट देती है। जिससे उन्हें ज्यादा बच्चे करने मे कोई परेशानी ना हो।

जापान -

इलेक्ट्रानिक्स और कम्प्यूटर के क्षेत्र मे बहुत बड़ी महारत रखने वाला देश जापान भी कम जन्म दर होने से परेशान है जिस वजह से वहा कि सरकार हर वो कोशिश कर रही है जिससे जन्म दर बढी जा सके।
वहा की सरकार बच्चे करने पर नकद राशि देती है और उन महिलाओं को नौकरीया भी दे रही है।

दक्षिण कोरिया -

इस देश की सरकार ने हर वो कोशिश कर ली है जिससे देश की जनसंख्या बढायी जा सकती थी लेकिन इसका कोई फायदा नही मिला।

Post Comment

Be the first to post comment!

Copyright 2024 © OneLuckyText | All Rights Reserved