अनार पुरूषों के स्वास्थ्य के लिये है जीवनबूटी -
![]() |
Pomegranate increases the sexual capacity of men |
अनार को अक्सर लोग इसलिये खाते है जिससे उनके शरीर मे खुन की कमी ना हो सके पर बहुत कम लोगो को ये पता नही होता है कि अनार पुरूषों के लिय अधिक लाभदायक है| यह हमारे शरीर की बहुत सी बीमारियों से बचाता है इसका ये भी फायदा है कि ये आपकी बढती उम्र को आपके चहरे पर नही आने देता |
यह भी पढ़े -
* अच्छी Girls बुरे Boys को क्यो पसन्द करती है |
*जिम जाने से पहले ना खाये ये चीजे |केई वजह से बहुत से मर्दो की सेक्स पॉवर कम हो जाती है जिसकी वजह से उसे आपने पार्टनर के सामने शर्मिंदा होना पडता है जिस वजह से वह बहुत सी दवाये लेते है लेकिन अगर आप अनार के जूस का नियमित इस्तेमाल करे तो आप अपनी सेक्स पॉवर को केई गुना बढा सकते हो |
डॉक्टरो का मानना है कि अनार के दाने मे एंटीऑक्सिडेंट्स होने से यह पुरूषों के यौन जीवन को बेहतर बनाने मे बहुत लाभ दायक है अनार हृदय, और मस्तिष्क के कई भागो मे फायदा पहुचाता है |
शोधकर्ता की माने तो अनार के जूस मे एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन C और D, जो शरीर की हड्डियो को मजबूत, रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल को कम करने मे सहायक है और गठिया रोग को सही करने मे मदद करता है |
इन वजहो से अनार पुरूषों के लिये जीवनबूटी का काम करता है यह 60 की आयु वाले व्यक्तियो के लिय बहुत उपयोगी है |