462 करोड़ मे बिका सबसे दुर्लभ हीरा -
आपनी रिकॉर्ड कीमत मे बिकने वाला पिंग स्टार हांगकांग के सोथबे ऑक्शनहाउस मे इस की निलामी होई |![]() |
The most expensive diamond in the history of the Pink Star in billions |
अजीब बात ये है कि इस हीरे को दुसरी बार मे कोई खरीद पाया है मतलब कि पहले इसकी निलामी 8.3 करोड़ डॉलर (540करोड़) मे हो गई थी लेकिन बाद मे उस खरीदार ने उसे खरीदने से मना कर दिया था जिस वजह से इस हीरे की निलामी दुबारा हुई |
दुनिया का सबसे महंगा हीरा बिका 7.12 करोड़ डॉलर यानि 462 करोड़ मे
इस हीरे से पहले ओपनहाइमर ब्लू डायमंड के नाम था सबसे महंगा हीरे का रिकॉर्ड जो 5 करोड़ डॉलर मे निलाम हुआ था |हीरों की बिक्री करने वालो ने बताया कि यह हीरा मानव इतिहास मे सबसे महंगा व सबसे बडा हीरा है जिसका रंग इसकी शोभा बढाता है |
इस हीरो को खरीदने कि इतनी जल्दी थी कि निलामी शुरू होते ही ये 5 मिनट के अन्दर ही बिक गया जो 7.12 करोड़ डॉलर मे बिका है जो 59.6 कैरेट गुलाबी रंग का है |