इस गेम ने ले ली है रूस मे 130 बच्चो की जाने -

गेम खेलने का शौक किसे नही होता आज जिस किसी के पास फ़ोन या लैपटॉप है उसके पास कोई ना कोई गेम जरूर होगा जिसे वह खाली समय मे खेलना पसन्द करता है लेकिन यह जो खबर है वह बहुत ही चुकाने वाली है कि एक गेम जिसको खेलने से 130 बच्चे सुसाइड कर चुके है|
Blue Whale Game has taken many children in Russia
Blue Whale Game has taken many children in Russia
इस गेम का नाम 'ब्लू व्हेल' है जो एक आनलाइन गेम है जिसमे बड़े अजीब टास्क होते है जैसे शरीर पर बिल्लेट से गेम का नाम लिखना, रात को तेर तक जागना, आधी रात को डरावनी फिल्मे देखना गेम खेलना वाले को यह टास्क पूरे करने होते है जो पूरे 50 दिन चलते है और 50 वे दिन का टास्क खुदखुशी करना या छत से कुदना जैसा टास्क देते है और जो ऐसी करता है तो उसे विजेता माना जाता है |

ब्लू व्हेल गेम को क्यो बच्चे मजबूत होते है ? इसे पूरा खेलने के लिये -

यह एक आॅनलाइन गेम है जब कोई इसमे लॉग इन होते है उसके फ़ोन व लैपटॉप की उसकी सारी जानकारी गेम वालो के पास पहुंच जाती है जिसको वह उन्ही के खिलाफ इस्तेमाल मे लाते है अगर कोई उस गेम को आधा खेलने के बाद छोड़ना चाहता है तो वह गेम वाले उन्हें ब्लेकमेल करते है जिससे वह मानसिक उत्पीड़न का शिकार होने लगता है जिसके बाद वह वो सब करने को मजबूर हो जाता है या फिर उसे आत्महत्या करनी पड़ती हैं |

इस गेम का हम कोई प्रचार नही कर रहे है बल्कि हमारा उदेश्य आपको इस गेम से बचाना है |

यह गेम अबतक रूस मे 130 बच्चो को ख़ुदकुशी करने के लिए मजबूर कर चुका है यह गेम अब  यूरोप, UK  मे लोन्ज होने वाला है आप बता दे कि अभी तक यह गेम भारत मे नही आया उम्मीद करते है भारत मे यह बैन कर दे सरकार |

Post Comment

Be the first to post comment!

Copyright 2024 © OneLuckyText | All Rights Reserved