भूकंप का नाम सुनकर ही लोगों के दिल में डर आ जाता है जो लोग इस घटना से गुजर गये है वह इस बात को समझते होगे -
भूकंप कब व कहा आ सकता है इस बारे मे कोई भी मशीन नही बता सकती क्योकि यह एक प्रकृतिक आपदा है![]() |
Some unheard of things about earthquake |
भूकंप आने का क्या कारण होते है -
भूकंप आने के केई कारण हो सकते हैं कुछ प्रकृति द्वारा या फिर कुछ मे मानव जिम्मेदार होता हैहमारी धरती चार परतो की बनी होती है इसमे एक परत लिथोस्फेयर है जो 50 किलोमीटर मोटी होती है और यह वर्गों मे विभाजित होती है जिसे टेक्टोनिकल प्लेट्स भी कहते है जब टेक्टोनिकल प्लेट्स मे हलचल बहुत तेज होती है जिससे इसमे कुछ गैसे निकलती है जिससे भूकंप आता है
भूकंप आने का दूसरा कारण यह भी है न्यूक्लियर टेस्टिंग , माइन टेस्टिंग व ज्वालामुखी विस्फोट से भी भूकंप आते हैं |
भूकम्प के कुछ अनसुनी बाते -
- इतिहास का सबसे बड़ा भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 9. 5 था जिससे नुकसान बहुत ही कम हुआ था जो चिली में 22 मई साल 1960 को वाल्डिविया में आया था |
- सन् 1974 से 2003 के बीच अलास्का मे हर महीने लगभग 1,000 से भी ज्यादा भूकंप आते है इस जगह मे 7.0 मेग्नीड्यूड के आस पास का भूकम्प आते है |
- ये बात बहुत ही कम लोगों को पता होती है कि जहा भूकम्प आने वाला होता है उस जगह के नहर व तलाब से खुशबू आने लगती है इसका कारण यह है कि पानी के नीचे चट्टानों मे से गैसे निकलने लगती है |
- आपने सुना होगा कि भूकंप कुछ पल या कुछ मिनट का आता है लेकिन हिन्द महासागर मे 2002 मे 10 मिनट का भूकम्प आया था |
- शांसी चीन में जो भूकम्प आया था वह अब तक का सबसे ज्यादा भयानक भूकंप था उसमे 830,000 लोगों की मौत हो गयी थी जो 1556 मे आया |
- भूकम्प से जो ऊर्जा उत्पन होती है वह किसी परमाणु बम से 100 गुना ज्यादा होती है जो किसी भी शहर को नष्ट कर सकती है |