क्रिकेट के मैदान मे हर मैच मे कोई ना कोई इतिहास बनता है उसका एक कारनामा यह है -
![]() |
The smallest six in cricket history whose length is only 3 meters |
रन बनाना चाहता है जिसके लिये उसे बहुत ज्यादा सिक्सर कि जरूरत होती है और वह अपनी पुरी ताकत से सिक्स मारता हैं ताकि गेंद को जितना दुर हो सके पहुंचा सके जिससे गेंद 90 या 100 मीटर से भी दुर चली जाती है जो कि काफी लम्बे सिक्स माने जाते है |
यह भी पढ़े -
* बॉलीवुड के इस सुपर स्टार को IPL 15 मिनट की परफॉर्मेंस के देगा इतने करोड़ रुपये |
* बारिश की वजह से मैच रुका ये तो आपने सुना होगा लेकिन धूप की वजह से मैच रोक दिया गया ये सुना है क्या |
लेकिन आपने यह कभी नही सुना होगा कि क्रिकेट के इतिहास मे एक ऐसा भी सिक्स लगा है जिसकी लम्बाई सिर्फ 3 मीटर की है जो क्रिकेट के इतिहास मे सबसे छोटा सिक्स बन गया आपको यकीन नही हो रहा होगा लेकिन अगर आप वीडियो देखे गे तो यकीन हो जायेगा |
साल 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी के मैच जो कि श्रीलंका और पाकिस्तान की बीच खेला जा रहा था जिसमे पाकिस्तान बैटीन कर रहा था श्रीलंका के गेंदबाज उपुल चंदना ने 26वें औवर की गेंद पाकिस्तान के बल्लेबाज राशिद लतीफ को फेकी जब बल्लेबाज ने शॉट खेला तो वह गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर कुमार संगकारा के सिर के ऊपर से होते हुए 3 मीटर पीछे रखे हेलमेट पर लग गयी जिस बीच पाक बल्लेबाजो ने एक रन भागकर लिया और क्रिकेट के नियम अनुसार अगर गेंद हेलमेट पर लगती है तो पेनल्टी के 5 रन दिए जाते है |
जिस वजह से पाक टीम को 5 रन पेनल्टी व 1 रन जो दौड़ कर जो लिया वह सब जोड़कर 6 रन दिएे गये |
और इस तरह क्रिकेट इतिहास का यह सबसे छोटा छक्का 3 मीटर का हो गया |