जनसत्ता के अनुसार भागलपुर के पास कहलगांव मे एक पुराने पूल को 350 किलो बारूद लगाकर गिरा दिया गया है
यह पुल लगभग 150 साल पुराना अंग्रेजी शासनकाल में बना था जिसे लोग उल्टा पुल के नाम से भी लोग जानते थे यह पुल रेलवे लाइन पर बना था लम्बे समय से रेलवे इसे पुराना व कमजोर होने की वजह से गिराना चाहता था |
इस ब्रिज को गिराने के लिये रेलवे को बहुत मेहनत करनी पड़ी इसके लिये 350 किलो बारूद को, पूल मे 408 सुराख करके रख कर उसे उड़ा दिया इस काम को करने के लिये इस बात का बहुत ध्यान रखा गया कि किसी भी व्यक्ति को नुकसान ना हो सके | यह कार्य केई बड़े अधिकारियों की देख रेख मे करा गया | व्यवस्था पुरी तरह बनी रहे इसलिये पुलिस को भी बुलाया गया ताकि कोई दिक्कत ना आ सके |
इस ब्रिज को गिराने की जरूरत इसलिये थी क्योकि यह ब्रिज काफी पुराना हो गया था अब इस पुराने पूल की जगह एक नया ब्रिज बनाया जायेगा | इस ब्रिज को गिराने मे सिर्फ 3 सेकंड लगे |
![]() |
Video Screenshot photo |
इस ब्रिज को गिराने के लिये रेलवे को बहुत मेहनत करनी पड़ी इसके लिये 350 किलो बारूद को, पूल मे 408 सुराख करके रख कर उसे उड़ा दिया इस काम को करने के लिये इस बात का बहुत ध्यान रखा गया कि किसी भी व्यक्ति को नुकसान ना हो सके | यह कार्य केई बड़े अधिकारियों की देख रेख मे करा गया | व्यवस्था पुरी तरह बनी रहे इसलिये पुलिस को भी बुलाया गया ताकि कोई दिक्कत ना आ सके |
इस ब्रिज को गिराने की जरूरत इसलिये थी क्योकि यह ब्रिज काफी पुराना हो गया था अब इस पुराने पूल की जगह एक नया ब्रिज बनाया जायेगा | इस ब्रिज को गिराने मे सिर्फ 3 सेकंड लगे |