आप लोगों ने बहुत सी ऐसी फिल्में देखी होगी जो आइलैंड या जंगलों मे रहने वाले आदिवासियों पर बनी होगी |
 |
Feature Image Source: Wikipedia.com |
वहा के लोग बिजली, मोबाइल व इन्टरनेट जैसी चीजों से अन्जान होते है हम लोगों के लिये बिना मोबाइल व बिजली का जीवन बहुत मुश्किल होगा लेकिन आज भी बहुत सी ऐसी जगह है जहां ये सब चीजें नही है वहा के लोग आज भी पुराने रीति रिवाजों से रहते है और अगर कोई गलती से वहा पहुँच भी जाता है तो वहा के लोग उसकी हत्या कर देते है |
 |
Feature Image Source: Dilymail.com |
Dilymail के अनुसार
इंडियन ओशन के नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड पर
सेंटिनलीज नामक एक जनजाति रहती है यह लोग लगभग 60 सालो से यहा रहते है कुछ समय पहले भारत सरकार ने सेना का हेलिकॉप्टर वहा भेजा था वहा के लोगों ने सेना के हेलिकॉप्टर पर भी हमला कर दिया जिसके बाद इस द्वीप पर कोई नही जाता |
 |
Feature Image Source: Dilymail.com |
उस द्वीप की बहुत कम ही जानकारी है इस द्वीप पर जो भी बहारी व्यक्ति जाता है वहा के आदिवासी लोग उस पर तीरो से हमला कर देते है वह लोग आदमी को जब तक तीर मारते है जबतक वह मर ना जाये बहुत से लोगों का कहना है कि यह लोग खूँखार है यूट्यूब पर वहा का एक वीडियो भी अपलोड किया गया है जिसमे उस आइलैंड के लोगों के बारे मे कुछ बताया गया है एक कैमरामैन की माने तो जब वह कैमरामैन उस जगह कैमरा लेकर जाता है तो वहा के लोग उस पर तीर से हमला कर देते है बहुत मुश्किल से वह आदमी बचकर भागता है
इस आइलैंड के लोग जीवन कैसे व्यापन करते है ?
 |
Feature Image Source: Dilymail.com |
हम यह नहीं कहे सकते कि यह लोग खेती के बारे मे कुछ ज्यादा जानते भी होगे क्योकि इस द्वीप पर बहुत घना जंगल है यह लोग शिकार करके आपना जीवन जीते है |