बॉलीवुड के सुल्तान एक बार फिर इस साल बड़ा धमाका करने की सोच रहे है आपको हम बता दे कि सलमान खान 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू करने की सोच रहे है |
पिछले साल 2017 मे सलमान की दो बड़ी फिल्में बॉक्स अॉफिस पर दस्तक दे चुकी है उनमे से एक फिल्म ट्यूबलाइट कुछ खास नहीं कर पाई पर 'टाइगर जिन्दा है' ने तो बॉक्स अॉफिस के सारे रिकॉर्ड ही तोड़े दिये यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हीट साबित हो गयी थी और 'टाइगर जिन्दा है' सलमान की यह फिल्म तीसरी 300 करोड़ के क्लब में जाने वाली फिल्म हो गयी थी सलमान खान पहले एक ऐसे अभिनेता है जिनकी तीन फिल्में 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है |
सलमान खान इस साल भी डबल धमाका करने की सोच रहे है आपको पता ही होगा कि सलमान 'रेस 3' की शूटिंग कर रहे है इस फिल्म मे अनिल कपूर, जैकलीन,डेजी शाह और सबसे अच्छी बात यह है कि इस फिल्म मे बॉबी देओल भी काम कर रहे है यह फिल्म 2018 के अन्त तक आने की संभावना है |सुनने में यह आया है कि सलमान खान 'दबंग 3' की शूटिंग बहुत ही जल्द शुरू करने जा रहे है अमर उजाला की माने तो सलमान ने 'दबंग 3' की स्क्रिप्ट सुनी है जो उन्हें बहुत पसन्द आयी और वह चाहते हैं कि फिल्म पर जल्द काम शुरू कर देना चाहिये हम आपको बता दे कि इस साल तो हर महीने बड़े स्टार की फिल्म बूक है अब देखना यह है कि सलमान खान क्या रास्ता निकलते है |