हर साल लगातार हवा प्रदूषित होती जा रही है जिस कारण हवा से होने वाले रोगों के मरीज़ो की संख्या बढ़ रही है Smog वायु को बहुत ज्यादा दूषित कर रहा है यह समस्या दिल्ली जैसे शहरों मे बहुत है आज Smog के कारण दिल्ली की वायु दूषित हो रही है इसी तरह चीन भी इसी परेशानी से परेशान है वायु दूषित होने से चीन के 1.8 मिलियन लोगों की मौत हो गयी | अब चीन ने इस समस्या के लिये प्योरिफायर टावर बनाया है जो वायु को शुध्द करने का काम करेगा |
चीन मे बनाया गया इस टावर की ऊँचाई 330 फीट की है यह 10 किलोमीटर के अन्दर आने वाली हवा को शुध्द करने का काम करेगा कुछ समय बाद इसकी क्षमता बढ़ायी जा सकती है इस टावर को दिन मे बिना बिजली के काम मे लिया जा सकता है यह सौर ऊर्जा से काम करेगा जब दूषित हवा टावर मे लगे काच के घर मे जायेगी तो सौर ऊर्जा से गर्म होने लगेगी और बहुत सी परते लगी है हवा शुध्द करने के लिये |
इससे पहले चीन ने 7 प्योरिफायर टावर बनाये है लेकिन उन्हें चलाने के लिये बिजली की जरूरत होती है लेकिन इस टावर को चलाने के लिये दिन में बिजली की आवश्यकता नही है |
चीन मे यह झियान शहर में लगाया गया है यह प्योरिफायर टावर दुनिया का सबसे ऊंचा टावर है जिसकी लम्बाई 330 फीट है जो बहुत जल्द पुरी तरह काम करने लगेगा |
![]() |
Image credit alphr.com |
इससे पहले चीन ने 7 प्योरिफायर टावर बनाये है लेकिन उन्हें चलाने के लिये बिजली की जरूरत होती है लेकिन इस टावर को चलाने के लिये दिन में बिजली की आवश्यकता नही है |
चीन मे यह झियान शहर में लगाया गया है यह प्योरिफायर टावर दुनिया का सबसे ऊंचा टावर है जिसकी लम्बाई 330 फीट है जो बहुत जल्द पुरी तरह काम करने लगेगा |