Facebook Post मे "BFF" का Comment करने से क्या सही मे हमारा Facebook Account सेफ हो जाएगा जाने पुरा सच -
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से "BFF" नाम का शब्द वायरल हो रहा है लोगों का कहना है कि अगर आप पोस्ट पर "BFF" का कमेंट करोगे और वह हरा हो जाता है तो आपका अकाउंट सेफ है अगर वह हरा नही होता है तो आपका अकाउंट खतरे में है |![]() |
यह भी पढ़े -
* यह देश 36 हजार करोड़ की लागत से दुनिया की सबसे ऊंची लकड़ी की इमारत बनाने जा रहा है |
* इस कुत्ते की कीमत इतनी है कि आप एक हेलिकॉप्टर खरीद सकते हैं, इसका वजन चौका देगा |लोग बिना सच जाने यह पोस्ट शेयर भी कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं कोई भी झूठ को फैलाने में सोशल साइट का अहम रोल माना जाता है क्योंकि लोग सोशल साइट पर आयी खबर को अासानी से सच मान लेते हैं |
Facebook मे "BFF" का क्या रोल है -
Facebook पर चल रहे इस मैसेज का सच जानकर आप चौंक जायेगे दरअसल लोगों का यह मानना है कि कमेंट मे "BFF" लिखने से वह हरा हो जाता है यह बात तो बिल्कुल सही है लेकिन इससे आपके Facebook अकाउंट का कुछ लेना देना नही है यह फीचर Facebook ने किसी खास दिन की बधाई देने के लिए बनाया है Facebook "BFF" का मतलब 'बेस्ट फ्रेंड फॉरऐवर' से है यह आपके अकाउंट के बारे मे कुछ नही बताता |अगर आप को भी इस तरह का मैसेज आये तो आप फर्जी मैसेज से बचे और लोगों को यह सब करने से मना करे |
0 Comments