सलमान खान अपनी नयी फिल्म 'भारत' मे पांच अलग-अलग लुक में नजर आएगें |
सलमान खान के फैंस के लिये बहुत खुशी की बात है इस साल सलमान लगातार बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे है अब आने वाले समय मे सलमान खान के फैंस उनकी केई फिल्में देख पायेगें |![]() |
Salman Khan's upcoming movie will be seen in five look in India. |
यह भी पढ़े -
* सलमान खान को क्या यह गैंगस्टर मारना चाहता है |
* सलमान ने इस फिल्म की ली इतनी ज्यादा फीस कि एक हीट फिल्म इतना कमा भी नहीं पाती |'भारत' फिल्म मे सलमान खान पांच अलग-अलग लुक में नजर आएंगे -
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान फिल्म 'भारत' मे पांच अलग-अलग लुक में नजर आने वाले है इस फिल्म मे सलमान 18 से लेकर 70 साल उम्र के बूढ़े तक की भूमिका में दिखाये जाएंगे | इसी वजह से यह फिल्म सलमान खान की सबसे बड़ी बजट 200 करोड़ की होगी |
भारत फिल्म अगले साल 2019 इर्द पर रिलीज होगी इससे पहले रेस 3 व दबंग 3 आ सकती है |