भारत-न्यूज़ीलैंड पहले वनडे में रूकावट बन गयी थी सूरज से निकलने वाली किरणें -
 |
img social media |
दुनिया में ऐसे बहुत से खेल है जो बारिश में नही खेले जाते जिसमें से एक क्रिकेट है क्रिकेट में ऐसे बहुत से मैच होते हैं
जो बारिश की वजह से पूरे नही हो पाते और उन मैच को रोक दिया जाता है यह बात तो आपने बहुत बार सुनी होगी लेकिन क्या आपने यह सुना है कि ज्यादा धूप की वजह से मैच रोक दिया गया है |
क्रिकेट इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ है कि धूप निकलने से मैच रोक दिया गया हो लेकिन इसके पीछे एक बड़ा कारण था |
यह भी पढ़े -
* क्रिकेट के इतिहास मे सबसे छोटे सिक्स की लम्बाई मात्र 3 मीटर है यकीन नही होता आप खुद देख लो |
* बॉलीवुड के इस सुपर स्टार को IPL 15 मिनट की परफॉर्मेंस के देगा इतने करोड़ रुपये |
 |
Img source facebook |
भारत व न्यूज़ीलैंड के पहले वनडे मे न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन का छोटा सा टारगेट दिया जिसके जवाब मे भारतीय टीम 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाये ही थे कि धूप निकल आयी जिसकी किरणें बल्लेबाज की आंखों पर पड़ने लगी और उन्हें गेंद देखने मे परेशानी होने लगी जिस कारण यह मैच कुछ मिनट के लिए रोकना पड़ा |
 |
Img facebook |
क्रिकेट दुनिया भर मे खेला जाता है क्रिकेट मैदान उत्तर-दक्षिण दिशा में बनाये जाते हैं लेकिन McLean Park में मैदान पूरब-पश्चिम दिशा में बनाये गये हैं जिस वजह से कभी कभी धूप तेज निकलने से उसकी किरणें बल्लेबाज को परेशान करती है |