Salman Khan's movie 'Tere Naam' will be made of sequel, Salman has been replaced by this hero -
![]() |
Salman Khan's movie "Tere Naam" will be made of sequel, Salman has been replaced by this hero |
सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' आज फिर चर्चा में चल रही है जिसकी वजह उसके सीक्वल आने की खबर है माना
जा रहा है कि फिल्म निर्माता सतीश कौशिक तेरे नाम फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे है जिसके लिये उन्होंने सलमान खान से भी बात की थी लेकिन सलमान ने फिल्म में काम करने से साफ इंकार कर दिया है जिसके बाद सतीश कौशिक नये चेहरे के साथ यह फिल्म पूरी करना चाहते हैं |
जा रहा है कि फिल्म निर्माता सतीश कौशिक तेरे नाम फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे है जिसके लिये उन्होंने सलमान खान से भी बात की थी लेकिन सलमान ने फिल्म में काम करने से साफ इंकार कर दिया है जिसके बाद सतीश कौशिक नये चेहरे के साथ यह फिल्म पूरी करना चाहते हैं |
सूत्रों की माने तो बीते कुछ साल से स्टार चाइल्ड बॉलीवुड में लगातार एन्ट्री कर रहे है जिसमें एक और नाम सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का जुड़ने वाला है जो इस साल "तड़प" फिल्म से डेब्यू करने जा रहे है यह फिल्म साउथ की फिल्म आर.एक्स. 100 की रीमेक होगी लेकिन फिल्म निर्माता ने इस फिल्म की कहानी में थोड़ा बदलाव करा है जो "तेरे नाम" की कहानी से बहुत मिलता है अब इस फिल्म का नाम में कोई बदलाव हो सकता है इस बारे मे कुछ अभी कहना मुश्किल है |
यह भी पढ़े -
* सुनील शेट्टी की 5 साल बाद धमाकेदार वापसी, साल की बिग बजट फिल्म में बनेंगे योद्धा |
* कपिल शर्मा भी मानते है इन्हें अपना गुरू, ये कॉमेडी किंग करोड़ों की संपत्ति का मालिक है |
No comments:
Post a comment