इंस्टाग्राम पर विराट कोहली ने शेयर की एक तस्वीर लोगों के आ रहे हैं फनी रिप्लाई -
![]() |
Virat Kohli Share Picture |
भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे सफल बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम आकउट पर कुछ भी शेयर कर दे तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगते हैं वह अपने आकर्षित लुक की वजह से अकसर चर्चा में रहते है ठीक इसी तरह की एक पोस्ट आज उन्होंने अपलोड करी है जिसपर लोग कमेंट लगातार कर रहे हैं ।
![]() |
Img source virat Kohli |
वेस्ट इंडीज दौरे के बाद विराट कोहली ने आज सुबह अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड करी जिसमे वह अंधेरी जगह पर पानी की जगह हल्की रौशनी में बैठे हैं। उन्होंने स्विम वेअर पहन रखा है रौशनी मे उनकी छाया बन रही है और वह बहुत गिरी सोच में लग रहे हैं ।
यह तस्वीर को शेयर करते हुए विराट ने लिखा कि अपने अंदर झांकने के बाद बाहर कुछ ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती ।विराट कोहली की इस तस्वीर से लोगों ने भी काफी मजे लिए बहुत लोगों ने इस तस्वीर पर कमेंट भी करे एक ने लिखा कि विराट भाई क्या आप चालान कटवाकर आ रहे हो ।
एक ने लिखा कि , 'अनु ने घर से निकाल दिया है क्या?' इस तरह उनकी पोस्ट पर तारीफों के साथ कुछ फनी रिप्लाई भी देखने को मिले।