Koi Mil Gaya Jadoo का रोल करने वाला एक्टर इस समय कहां है और क्या काम कर रहा है।
बॉलीवुड की Super Hit Movie 'Koi Mil Gaya' के 15 साल पूरे होने पर Movie में jadoo का रोल करने वाले एक्टर के Photos Google पर Search किये जा रहे हैं।आज Hrithik roshan कि इस फिल्म को 15 साल पूरे हो गए हैं लेकिन आज भी बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि 'कोई मिल गया' फिल्म में जादू का रोल करने वाला अभिनेता कौन था भले ही इस फिल्म में इस एक्टर ने सिर्फ 'धूप' के अलावा कोई भी शब्द नहीं बोला लेकिन इस फिल्म में जादू की महत्वपूर्ण योगदान रहा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए 'कोई मिल गया' फिल्म के जादू के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें और उनकी कुछ फोटोस दिखाने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप यह तो अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फिल्म में यह एक्टर कौन था?
'कोई मिल गया' फिल्म को आज 15 साल हो चुके हैं लेकिन सबके मन में सिर्फ एक ही सवाल के उस जादू का रोल करने वाले एलियंस कौन था? और वह अब कहां चला गया?
Read Now 👉 Bollywood Actress Hansika Motwani Child Photos HD Images.
तो हम आपको बता दें कि फिल्म में जादू का रोल करने वाले एक्टर का नाम 'इंद्रवदन पुरोहित' था आपको जानकर थोड़ा दुख होगा कि फिल्म के रिलीज के 14 साल बाद 2014 (28 सितंबर) में इंद्रवदन पुरोहित का देहांत हो गया। इन्होने आखरी बार टेलीविजन शो 'बालवीर’ में ‘डूबा डूबा’ का किरदार निभाया था।इंद्रवदन पुरोहित ने टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड मैं भी काम किया है उन्होंने हिंदी, गुजराती व साउथ की फिल्म को लगाकर 30 से ज्यादा फिल्में करी है और उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स- द फेलोशिप ऑफ द रिंग’ में भी काम किया था।
Read Now 👉 फिल्म 'कोई मिल गया' की ये छोटी लड़की बन गयी है बॉलीवुड की हॉट और खूबसूरत अभिनेत्री।