Full Form SSC : एसएससी का फुल फॉर्म हिंदी में क्या है।
भारत में अधिकतर नौजवान सरकारी जॉब की तरफ भाग रहा है इंटर करने के बाद हर नौजवान सरकारी जॉब के बारे में सोचने और तैयारी करने लगता है क्योंकि यह जो एक बार मिल जाने के बाद फिर इसे खो देने का या फिर सैलरी कम हो जाने का डर नहीं होता है जिस वजह से भारत में रहने वाला हर नौजवान सरकारी जॉब के सपने देखता है।
आज अगर आप हमारी पोस्ट पर आए हैं तो आपका एक ही सवाल होगा एसएससी की फुल फॉर्म ऑफ क्या होती हैऔर SSC में कौन-कौन से Exams होते है? के बारे में जानकारी आप जानना चाहते हैं तो आप बेफिक्र रहे। हम आपको इस पोस्ट के जरिए एसएससी का पूरा नाम क्या है और एसएससी क्या होती है। इसे Exam को पास कैसे किया जाए के बारे में काफी सारी जानकारी देने जा रहे हैं।
एसएससी का फुल फॉर्म क्या है या What Is SSC Full Form?
4 नवम्बर 1975 को सरकार ने लोगों को नौकरीया देने के लिए SSC की स्थापना की थी एसएससी का फुल फॉर्म "Staff Selection Commission" हैं इससे पहले SSC को Subordinate Services Commission के नाम से जाना जाता था यह नाम 1977 में बदल कर Staff Selection Commission कर दिया गया।भारत के कई राज्यों में SSC के दूसरे फुल फॉर्म यह हैं।
SSC एक तरह का संघटन है जो देश के नौजवानों को अलग-अलग तरिके की सरकारी नौकरी देने का काम करता है यह संगठन 1975 में सरकार द्वारा बनाया गया था जिसके जरिए लाखों नौजवानों को नौकरी प्रदान की जाती है भारत के कई राज्यों में एसएससी की फुल फॉर्म को अलग अलग नाम से भी जाना जाता है।1. Subordinate Service Commission
2. Secondary School Certificate
SSC कितने Type के Exam का आयोजन करता है।
भारत के छात्रों के लिए SSC का बहुत ज्यादा महत्व है यह बहुत तरीकों के एग्जाम का आयोजन करता है जिसमें SSC CGL(Combined Graduate Level Exam), SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level Exam), Steno, SSC JEE, SSC CAPF(Central Armed Police Forces), SSC JHT,CAPF (Central Armed Police Forces), SSC MTS आते हैं।इनमें सबसे ज्यादा पसन्द किये जाने वाले Exam SSC CGL हैं।
SSC किन तरिको की नौकरीया प्रदान करता है।
SSC देश का सबसे पॉपुलर एग्जाम है साल 2017 में इस एग्जाम में 30 लाख से ज्यादा एप्लीकेशन भरी रही थी अब आप अंदाजा लगा सकते हो कि यह ग्राम कितना पॉपुलर हैSSC में Officers, Assistants, Inspector, Sub Inspectors and Junior Statistical Officer, Auditor for CAG, Central Service Secretariat, Ministry of Railway, Ministry of External Affairs CBI, National Investigative Agency जैसी बड़ी नौकरीया आती हैं।