Bollywood Actress Yami Gautam का Pole Dance Tips Social media पर शेयर किया जा रहा है -
Hrithik Roshan के साथ Kaabil फिल्म मे काम कर चुकी अभिनेत्री Yami Gautam ने अपने सोशल साइट अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमे वह Pole Dance सीखती दिख रही है | Bollywood मे Yami Gautam ने Vicky Donor से जो 2012 मे आयी थी फिल्म छोटे बजट की थी लेकिन लोगों को Ayushmann Khurrana और Yami Gautam की एक्टीन बहुत पसन्द आयी |
Image source - instagram
Yami Gautam फेमस पेशेवर पोल डांसर आरिफा भिंडरवाला से पोल डांस सीख रही हैं उनका कहना है कि यह पोल डॉस मे किसी फिल्म की वजह से नही बल्कि अपनी बॉडी को फिट रखने के लिये में यह कर रही है | इनसे पहले जैकलिन फर्नांडिस ने अपनी ऐक्शन फिल्म ' अ जेंटलमैन' के लिए बहुत मेहनत करी थी उन्होने भी एक वीडियो अपलोड करा था |