बॉलीवुड की सबसे हॉट हीरोइन सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मरजावां मे काम करेंगी | -
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक और नयी फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है उन्होंने नयी फिल्म "मरजावां" की शूटिंग शुरू कर
दी है जिसकी जानकारी सिद्धार्थ ने अपने फेंस को इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर करके दी जिसमे सिद्धार्थ का चेहरा भले ही साफ नजर ना आ रहा हो लेकिन उनके हाथ पर बने हिंदू, सिख, इस्लाम और ईसाई धर्म के टैटू देखकर तो यही लगता है कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसन्द आने वाली है |
इस तस्वीर को शेयर करने के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा- 'इश्क और इंतकाम का कोई मजहब नहीं होता है। कोई एक रब नहीं, मरजावां की शूटिंग आज से शुरू।
इस फिल्म मे सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा तारा सुतारिया व रकुल प्रीत सिंह भी एहम किरदार में नजर आयेंगे जबकि मिलाप झावेरी फिल्म 'मरजावां का निर्देशन कर रहे हैं फिल्म अगले साल अक्टूबर 2019 तक रिलीज हो सकेगी | फिल्म की हीरोइन तारा सुतारिया हो सकती है इन्होंने अभी तक बॉलीवुड मे कोई फिल्म नही करी है उनकी पहली फिल्म करण जौहर की "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" होगी |
Katrin Eames
Jan 20, 2023Hi oneluckytext.com Owner, exact in this article: <a href="http://695example695.com" rel="nofollow">Link Text</a>