Bollywood singer Himesh Reshammiya's second marriage, his wife became Famous TV Actress -
बॉलीवुड के एक्टर एक के बाद एक इस समय शादी कर रहे है सोनम कूपर की शादी के बाद नेहा धूपिया ने भी अपनी शादी की जानकारी अपने फेंस को दी है |
इन दो शादीयो के बाद ही बॉलीवुड के सिंगर हिमेश रेशमिया ने भी शादी कर ली है उन्होने अपने सोशल अकाउंट पर यह जानकारी अपने फेंस के साथ शेयर करी और कुछ तस्वीरे भी अपने अकाउंट पर अपलोड करी |
आपको हम बता दे कि हिमेश रेशमिया ने यह दूसरी शादी करी है उनकी पहली पत्नी का नाम कोमल है उन्होने 21 साल की उम्र मे ही कोमल से शादी कर ली थी उनकी यह शादी 22 साल चली पिछले ही साल हिमेश ने अपनी पहली पत्नी कोमल को तलाक दिया था |
हिमेश रेशमिया की दूसरी पत्नी सोनिया कपूर बहुत से टी वी सीरियल्स मे काम कर चुकी है वह सती', 'किट्टी पार्टी', 'रिमिक्स', 'एस बॉस' और 'कैसा ये प्यार है' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी है |
यह भी पढ़े -
* कुछ ही सालो मे इतनी बदल गयी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू देखें हॉट लूक तस्वीरें |
* Top 100 Happy Birthday Wishing Photos, Wallpapers and images in HD.
हिमेश व सोनिया पिछले 10 साल से लिव-इन मे चल रहे थे उन्होने अपनी पत्नी को 22 साल बाद तलाक देकर यह शादी करी | लोखंडवाला अपार्टमेंट की छत पर पुरी शादी हुई | शादी मे कुछ खास रिश्तेदारों और हिमेश की पहली पत्नी का बेटा स्वयं भी मौजूद थे |