भारत के इतिहास में ऐसी बहुत सी फिल्में आयी है जिन पर बहुत ज्यादा बवाल हुआ हो जिससे उन फिल्मों को नुकसान का सामना करना पड़ा जबकि पद्मावत फिल्म का विरोध बहुत ज्यादा हुआ पर इस फिल्म पर इस विरोध का कोई असर देखने को नही मिला |
Padmavat film earned so many million at the box office
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी पद्मावत फिल्म चार राज्यों में रिलीज नही हो पायी थी लेकिन इस वजह से फिल्म के बिजनेस पर कोई असर नही पड़ा | पद्मावत फिल्म ने पहले ही 2 दिन मे 50 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का बिजनेस कर लिया था 180 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म पहले दिन 15-17 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी थी और दूसरे दिन यानी 26 जनवरी पर इस फिल्म को अच्छे दर्शक मिले उस दिन 35 करोड़ रुपये कमा लिये थे अगर हम पद्मावत फिल्म की कुल बाक्स अॉफिस कमाई की बात करे तो अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है डायरेक्टर का कहना है कि यह फिल्म बहुत जल्द 250-300 करोड़ रुपये के आस पास पहुंच जायेगी |
आपको यह बात जानकर थोड़ी हैरत होगी कि इस फिल्म का इतना विरोध हो रहा था फिर भी पद्मावत को 3500 स्क्रीन्स में जगह मिली है जबकि इससे पहले आई रणवीर कपूर की फिल्म बाजीराव मस्तानी को सिर्फ 2700 स्क्रीन्स में ही रिलीज किया गया था यह बहुत बड़ी बात है |

Post Comment

Recent Comments

Pasquale Albino

Jan 20, 2023

Hello oneluckytext.com Administrator, same here: <a href="http://695example695.com" rel="nofollow">Link Text</a>

Copyright 2023 © OneLuckyText | All Rights Reserved