Sunny Deol के बेटे की Bollywood मे एन्ट्री करते ही वरुण धवन और सिद्धार्थ जैसे हीरो की हो जायेगी छुट्टी -

sunny-deol-sun-karan-deol-heroin-saher-bamba

बॉलीवुड मे पिछले दो या चार साल से लगातार स्टार किड्स एन्ट्री कर रहे है साल 2018 मे जाह्नवी कपूर, हर्षवर्धन कपूर 
और सारा अली खान जैसे स्टार के बच्चे बॉलीवुड मे एन्ट्री कर चुके है अब एक और नया नाम इसमें जुड़ने वाला है |

सनी देओल (Sunny Deol) का खानदान बॉलीवुड मे पिछली दो पीढ़ी से काम कर रहा है और अब 2019 मे सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) अपनी आने वाली फिल्म "पल-पल दिल के पास" से बॉलीवुड मे अपना कदम रखने वाले है |
 

sunny-deol-sun-karan-deol
Img Source Facebook 

फिल्म "पल-पल दिल के पास" की शूटिंग लगभग पूरी ही होने वाली है काफी लम्बे समय से रूकी यह फिल्म अन्त में पूरी होने वाली है इस फिल्म को डायरेक्ट खुद पापा सनी देओल कर रहे है और पूरी तरह इस मूवी मे लगे हुए है |
 

यह भी पढ़े -

संजय दत्त और अरशद वारसी स्टार टीम 'मुन्ना भाई 3' को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं |

Sunny Deol Film Shooting
Movie Shooting pictures twitter 

करण देओल की मूवी "पल-पल दिल के पास" की शूटिंग लगभग मनाली हिमाचल प्रदेश मे ही हुई है फिल्म रोमांस और एक्शन से भर पूर होगी कुछ समय के लिये फिल्म मे सनी के भाई बॉबी देओल भी नजर आ सकते है मूवी मे करण की हीरोइन सहर बम्बा (Saher Bamba) होगी और साथ ही संजय कुमार मुख्य भूमिका मे नजर आने वाले है |

Post Comment

Be the first to post comment!

Copyright 2024 © OneLuckyText | All Rights Reserved