रोलटॉप जो देखने मे खुबसुरत , हल्का व बहुत ही कम जगह लेता है जो बहुत जल्द आपको बाजार मे मिलने लगेगा वैसे उसकी कीमत के बारे में कुछ कहे नही सकते |
आज के समय मे हर किसी के पास कंप्यूटर या लैपटॉप तो होता ही है लेकिन लैपटॉप को जब आप किसी बैग मे रखकर कही अपने साथ लेकर जाते हैं तो वह बहुत भारी और बहुत ज्यादा जगह लेता है जिस वजह से उसे कही ले जाने मे बहुत परेशानी होती है बहुत सी कंपनियां लैपटॉप के वजन को लगातार कम कर रही है लेकिन उन का साइज कम नही कर पाती इस परेशानी को दूर करने के लिए एक नयी तरीका का लैपटॉप बनाया जिसका नाम रोलटॉप दिया गया है |
रोलटॉप नाम देना का मक्सत यह है कि यह रोल किया जा सकता है जैसे आप किसी कपड़े को रोल करके रखते हो ताकि कपड़े कम जगह ले सके ठीक इसी तरह आप रोलटॉप को भी रोल कर सकते हो जैसा आप वीडियो मे देख सकते हो वैसे यह रोलटॉप पुरी तरह से एक लैपटॉप का काम करेगा जिसमे बहुत कम बटन होते है |